
आयोजन
जुलाई 2, 2025
लीग के प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशियाई संसद में अंतर-संसदीय सहयोग समिति के अध्यक्ष से मुलाक़ात की
लीग ऑफ़ पार्लियामेंटेरियन्स फ़ॉर अल-क़ुद्स एंड फ़िलिस्तीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशियाई संसद के सदस्य और अंतर-संसदीय सहयोग समिति के अध्यक्ष एम.पी. मरदानी अली सेरा से मुलाक़ात की. यह मुलाक़ात OIC (इस्लामी सहयोग संगठन) सदस्य देशों की संसदीय यूनियन के 19वें सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुई.
प्रतिनिधिमंडल में लीग के अध्यक्ष श्री हमीद बिन अब्दुल्लाह अल-अहमर, कार्यकारी समिति के सदस्य एम.पी. सैयद इब्राहिम सैयद नुह, महासचिव डॉ. मोहम्मद मकरम बलावी, और लीग के सलाहकार बशीर जरअल्लाह शामिल थे.
बैठक में लीग और इंडोनेशियाई संसद के बीच संसदीय सहयोग को मज़बूत करने और दक्षिण-पूर्व एशिया में फ़िलिस्तीनी कॉज़ के समर्थन में संसदीय कूटनीति को सक्रिय करने के तरीक़ों पर चर्चा की गई.
दोनों पक्षों ने लीग और इंडोनेशियाई संसद के बीच सहयोग को जारी रखने, फ़िलिस्तीनी लोगों की दृढ़ता को समर्थन देने के लिए संयुक्त प्रयासों को तेज़ करने, और ख़ासकर दक्षिण एशिया में, संसदों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनकी भागीदारी बढ़ाने की महत्ता पर ज़ोर दिया.
श्री अल-अहमर ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में इंडोनेशिया की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना की और ग़ज़ा पर इसराइली नरसंहार का सामना करने के लिए इस्लामी संसदीय प्रयासों को एकजुट करने तथा फ़िलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता और व्यावहारिक क़दमों को मज़बूत करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.
वहीं, मिस्टर मरदानी ने ग़ज़ा में क़ब्ज़ाधारी इसराइल द्वारा की जा रही संगठित नरसंहार की कड़ी निंदा की और एक संयुक्त इस्लामी संसदीय पहल की आवश्यकता पर ज़ोर दिया, जिससे संसदीय कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनी कार्रवाइयों के ज़रिए इसराइल को उसके अपराधों के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सके.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ़िलिस्तीन के लिए इंडोनेशिया का समर्थन केवल एक राजनीतिक रुख़ नहीं है, बल्कि यह एक संवैधानिक और राष्ट्रीय दायित्व भी है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि फ़िलिस्तीन उन पहले देशों में से एक था जिसने इंडोनेशिया की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी.
मरदानी ने इस समर्थन को इंडोनेशियाई सरकार की नीतियों के भीतर व्यावहारिक कार्यक्रमों में बदलने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया—जिसमें संयुक्त राष्ट्र से इसराइली क़ब्ज़े को हटाने के लिए दबाव बनाना और उसके नेताओं को युद्ध अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराना शामिल है.
यह बैठक लीग द्वारा विभिन्न इस्लामी देशों के संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ की जा रही बैठकों की एक श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य फ़िलिस्तीनी कॉज़ के समर्थन में संसदीय समन्वय को बढ़ावा देना, ग़ज़ा में क़ब्ज़े से संबंधित अपराधों का दस्तावेज़ीकरण करना, और ज़िम्मेदारों को अंतरराष्ट्रीय अदालतों में न्याय के कटघरे में लाना है.

लीग के फ़िलिस्तीनी समूह से मोरक्को की संसद में मुलाक़ात, 'क़ब्ज़े' को ...
लीग ऑफ़ पार्लियामेंटेरियन्स फ़ॉर अल-क़ुद्स एंड फ़िलिस्तीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मोरक्को की राजधानी रबात का दौरा किया. यहां उन्होंने मोरक्को की संसद में फ़िलिस्तीनी मसले पर बने एक विशेष समूह से मुलाक़...
और पढ़ें

मोरक्को में लीग प्रतिनिधिमंडल की संसदीय बैठकें, ग़ज़ा और फ़िलिस्तीन के...
यह मुलाक़ातें लीग की उस व्यापक सोच का हिस्सा हैं, जिसका मक़सद न्याय और स्वतंत्रता से जुड़े मुद्दों में अंतरराष्ट्रीय संसदीय भूमिका को मज़बूत करना है — जिनमें सबसे अहम और मूल मुद्दा फ़िलिस्तीन है....
और पढ़ें

लीग और इंडोनेशिया-फ़िलिस्तीन पार्लियामेंट्री फ्रेंडशिप ग्रुप के बीच आप...
लीग ऑफ़ पार्लियामेंटेरियन्स फ़ॉर अल-क़ुद्स एंड फ़िलिस्तीन की कार्यकारी समिति के सदस्य और मलेशिया के फ़िलिस्तीन समर्थन संसदीय समूह के प्रमुख, सांसद सैयद इब्राहिम सैयद नुह ने इंडोनेशिया-फ़िलिस्तीन संसदी...
और पढ़ें